Martyr Havildar Arvind In Charkhi Dadri|चरखी दादरी हवलदार अरविंद की शहादत के आठवें दिन पैदा हुआ बेटा

2023-01-02 3

#MartyrHavildarArvind #CharkhiDadri #
हवलदार अरविंद की शहादत के आठवें दिन घर में किलकारी गूंजी,शहीद की पत्नी ने बेटे को जन्म दिया।गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों सिक्किम हादसे में चरखी दादरी की झोझू कलां निवासी अरविंद सांगवान शहीद हो गए थे।शनिवार को उनकी पत्नी पिंकी ने झोझू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेटे को जन्म दियाष फिलहाल जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

Videos similaires